लखनऊ :
सडक दुर्घटना मे अधिवक्ता की हुई दर्दनाक मौत,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
थाना पीजीआई के तेलीबाग के राजीव नगर घोषियाना में अजय कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं वह मंगलवार सुबह टीवीएस स्पोर्ट बाइक (यूपी-32 एल ई 8751) से तेलीबाग से घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार इंडिगो कार यूपी 32 डीएम 2898 के चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और एक चार वर्ष की बेटी हैं।
परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने कार चालक को पकड़कर कार कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही हैं।