लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं की छात्रा स्कूल से हुई लापता।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना
आशियाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा छुट्टी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । काफी खोजबीन के बाद बेटी का सुराग न मिलता देख छात्रा के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सरोजनी नगर क्षेत्र के अवध विहार कालोनी में रहने वाले मो० मोनिस पुत्र शाहिद अनवर की माने तो उनकी 12 वर्षिय भतीजी अलिशवा शेख पुत्री दानिस शेख शिवानी आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर - ओ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है । बीती 7 दिसम्बर को छात्रा अपने अवध विहार स्थित घर से अपने ड्राइवर व अन्य भाई बहनों संग पढ़ने गयी लेकिन स्कूल में हुई छुट्टी के बाद लगभग 12 बजे दोपहर में छात्रा अलिशबा अपने भाई बहनो के साथ स्कूल से बाहर निकली और ड्राइवर को वहीं रूकने की बात कह लापता हो गई । काफी देर की इंतजार के बाद छात्रा के न लौटने पर चालक ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी । काफी खोजबीन के बाद बेटी को न मिलता देख छात्रा के चाचा ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । चाचा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।