शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ :ऑटो चालक ने युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास,विरोध पर की मार पीक।||Lucknow:Auto driver tried to rape a girl, beat her up when she resisted.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ऑटो चालक ने युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास,विरोध पर की मार पीक।।
दो टूक : आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती को ऑटो चालक ने अपनी चुपड़ी बातो में फंसा कर दोस्ती बना ली और मौके का लाभ उठा कर सन्नाटे में जबरन युवती संग दुष्कर्म का प्रयास करने लगा । युवती के विरोध पर आरोपी ने युवती संग गाली गलौज कर मारपीट किया । कुछ दिनों की चुप्पी के बाद मामले की जानकारी परिजनों को देकर पीड़िता ने स्थानीय आलमबाग थाने में आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
विस्तार:
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम ने मामले की जानकारी देते बताया कि ट्रामा सेंटर में संविदा पर काम करने वाली युवती रोज की भांति एलडी कालोनी आलमबाग में रहने वाले रोहित साहू पुत्र गुड्डू साहू के ऑटो से डियूटी करने आती और जाती थी । महिला का आरोप है ऑटो चालक रोहित ने उसे अपनी चिकनी - चुपड़ी बातो में उलझा कर उससे दोस्ती बना लिया था । बीते 11 सितम्बर की देर रात डियूटी से लौटते वक्त आरोपी चालक रोहित ने एलडी कालोनी के पास सन्नाटे का लाभ उठा कर ऑटो रिक्शा के अन्दर ही महिला संग जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा । विरोध पर चालक ने युवती को अश्लील को गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया । घटना से डरी सहमी युवती किसी तरह जान बचा कर मौके से भाग कर अपने घर पहुंची । लोकलाज के भय से पीड़िता काफी दिनों तक मामले में चुप्पी साधे रही । कुछ दिनों की चुप्पी के बाद पीड़िता ने खुद के साथ घटित घटना की जानकारी परिजनों को देकर स्थानीय आलमबाग थाने पहुँच कर आरोपित ऑटो चालक के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार दुष्कर्म समेत मारपीट कर गाली गलौज व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश में जुटी है ।