लखनऊ :
परिनिर्वाण दिवस पर याद आए बाबा साहब,जीवन दर्शन पर हुई चर्चा।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग के गीतापल्ली आजाद नगर स्थित अंबेडकर पार्क में शुक्रवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मौजूद भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, गीतापल्ली वार्ड की स्थानीय पार्षद श्रीमती ऋचा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजन वर्मा, भाजपा नेता एडवोकेट आदर्श मिश्र, योगेन्द्र पटेल, विनायक पांडेय समेत लखनऊ भारतीय जनता पार्टी महानगर के पदाधिकारी व तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिखाए व बताए गए मार्ग और भारतीय संविधान की स्थापना में उनके योगदान का विस्तार से वर्णन किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा नेता एडवोकेट आदर्श मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों, गणमान्य लोगों समेत स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया ।