लखनऊ :
ब्रज की रसोई ने जरूरतमंदों में बाँटाँ निःशुल्क पौष्टिक भोजन।।
दो टूक : इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई ने रविवार आशियाना के जोन - 8 अंतर्गत रतन खण्ड स्थित पानी टंकी ने निकट झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले अकिंचन, निराश्रित, विक्षिप्त, गरीबों, बेसहारा, निराश्रित समेत सैकड़ों जरूरतमंदों व निर्माणधीन विद्यालय के श्रमिकों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया । इस मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा, संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रजनी शुक्ला का कहना था कि संस्था के प्रयास है कि समाज के हर कमजोर व जरूरतमंद व्यक्ति को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके । उन्होंने बताया कि रविवार लगभग 760 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया । इस मौके पर संस्था के आशीष श्रीवास्तव, देवांश रस्तोगी, सुनील कुमार, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, अमित बाजपेई, नवल सिंह, रंजीत कश्यप, अशोक कुमार, मुकेश कनौजिया, सुकांति कुमारी समेत संस्था से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे ।