सोमवार, 23 दिसंबर 2024

लखनऊ :अवैध कब्जे पर चला बोलडोजर करोडों की बेशकीमती जमीन हुई कब्जा मुक्त।।||Lucknow:Bulldozer was used on illegal encroachments, valuable land worth crores was freed from encroachment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध कब्जे पर चला बोलडोजर करोडों की बेशकीमती जमीन हुई कब्जा मुक्त।।
दो टूक : जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा व सरकारी भूमि अतिक्रमण के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 18 करोड़ 70 लाख 28 हजार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई।
विस्तार:
 जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान में गठित टीम द्वारा ग्राम-कल्ली पश्चिम व ग्राम हैवतमऊ मवैया, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही तहसील प्रशासन व नगर निगम  की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गयी।

इस कार्यवाही मे  उपजिलाधिकारी-सरोजनी नगर डॉ सचिन वर्मा व प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार एवं तहसीलदार सरोजनी नगर श्रीमती आकृति श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक नगर निगम  अविनाश चन्द्र तिवारी, तहसील-सरोजनी नगर के क्षेत्रीय लेखपाल अमरेश रावत, विवेक बहादुर व संदीप कुमार एवं नगर निगम लेखपाल आलोक यादव, मृदुल मिश्रा, राहुल यादव व  विनोद वर्मा तथा थाना पी०जी०आई० द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल व नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे०सी०बी० मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।
ग्राम-कल्ली पश्चिम की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-643, 1820, 1830, 1838, 1425, 1310, कुल क्षेत्रफल 1.476 हे० तथा ग्राम-हैवतमऊ मवैया की खसरा संख्या-1010, 1011, कुल क्षेत्रफल 1.6840 हे0 है। उक्त कार्यवाही से कुल 3.1600 हे० बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी, जिसका कुल *बाजार मूल्य 18 करोड़ 70 लाख 28 हजार है।*