लखनऊ :
शराब न पिलाने पर दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत पुराने नट खेड़ा में रहने वाले युवक को दबंगों ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया,युवक की गलती यह थी उसने दबंगों को शराब पीने के पैसे नहीं दिए, पीड़ित युवक की पत्नी ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार पवन थारू परिवार के साथ पुराना नटखेड़ा तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। इनकी पत्नी
मोनी ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले के रहने वाले दबंग किस्म के रवि और चन्द्र शेखर लोगों से अक्सर मारपीट करते हैं और गुंड्डा टैक्स मांगते है।
शनिवार शाम करीब 10 बजे आए और पवन थारू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे पवन के मना करने पर अभद्रता करते हुए गाली गलौज की विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने पवन पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं। मोनी ने पवन का उपचार कराने के बाद रविवार को नामजद तहरीर दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।