शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ :पान मसाला देने से किया इंकार तो दबंगों ने दुकानदार को पीटा।||Lucknow:Bullies beat up shopkeeper for refusing to give pan masala.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पान मसाला देने से किया इंकार तो दबंगों ने दुकानदार को पीटा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में गुरुवार शाम दबंगों ने पान मसाला देने से मना करने पर एक  दुकानदार की पिटाई करने के साथ उसका कीमती मोबाइल तोड़ पड़ोसी की दुकान की मूंगफली फेक जाति सूचक गालियाँ दे फरार हो गए वहीं पीडित  ने नजदीकी लोगबंधु अस्पताल में अपना उपचार करने के बाद दबंग के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद शिकायत की है। 
विस्तार :
थाना मानक नगर प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मूल रूप से हिलालमऊ हसनगंज उन्नाव निवासी रोहित कुमार रावत पुत्र रामऔतार रावत के अनुसार वह वर्तमान मे कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित भोलाखेड़ा में रहता है और उसकी पान की दुकान मानकनगर पुल के नीचे है। बगल में राम भरोसे उर्फ सोनू की मूंगफली की दुकान है।आरोप है कि पडोसी दुकानदार सोनू अपनी दुकान दिखाकर पेशाब करने गया था। उस दौरान राहुल राठौर नामक युवक उनकी दुकान के पास आया और सोनू से मसाला मांगा तो सोनू ने कहा कि भाईया आयेगें तो देंगे तभी आरोपित राहुल राठौर सोनू से गाली गलौज करने लगा तो सोनू ने गाली देने से मना किया तो उक्त युवक ने सोनू  की पीटाई करने के साथ  दोस्तों जीतू और शेरा को बुला पीटाई करने के साथ जातिसूचक गालियाँ दे फरार हो गया।  वही  उक्त मारपीट से उसका सर फट फटने के साथ उसका मोबाईल फोन टूट गया और  उसके शरीर मे गंभीर चोटे आई है। पीडित का कहना था कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने मूंगफली की दुकान का सामान भी तोड़  भीड़ इकटडा होने लगी तो जान से मारने की धमकी देते हुये चाले गये ।  उसनें लोकबंधु अस्पताल मे उपचार कराने के बाद स्थानीय मानक नगर थाने मे पुलिस से नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर गाली गलौच मारपीट धमकी सहित जाति सूचक गालियों की धारा मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।