मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

लखनऊ :मामूली कहासुनी पर दबंगों ने युवक को पीट पीटकर किया लहूलुहान।||Lucknow:Bullies beat up a young man and left him bleeding due to a minor argument.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मामूली कहासुनी पर दबंगों ने युवक को पीट पीटकर किया लहूलुहान।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई गेट के पास मेडिकल स्टोर मे काम करने वाला युवक मेडिकल स्टोर बंद कर घर वापस लौट रहे एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने मामूली कहासुनी होने के बाद जमकर पिटाई कर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि युवक भागते समय उसे पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलें।  घायल युवक भागते हुए घर पहुंच कर  परिजनों को सूचना दी,परिजन उसे पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया,जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। 
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक,मनीष यादव (26) पीजीआई गेट के बाहर बने गंगा मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह मूल रूप से रायबरेली जनपद के बछरावा के राजा मऊ का रहने वाला है और पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकतानगर में किराए पर रहता है। वह सोमवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर पैदल एकतानगर जा रहा था,वह सभा खेड़ा के पास स्थित सनराइज अस्पताल के सामने पहुंचा ही था,कि इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक ने उसे टक्कर मार दी, जिस पर उसने विरोध जताया तो बाइक सवार युवकों ने उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है युवक जान बचाकर अपने घर की ओर भागा तो युवकों ने बाइक से पीछा कर सिर पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।  पीड़ित का इलाज ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।