मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

लखनऊ :दबंगों ने फल दुकानदार को बेरहमी से पीटा।||Lucknow:Bullies brutally beat up a fruit vendor.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने फल दुकानदार को बेरहमी से पीटा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन गेट के पास फल दुकानदार और उसके नौकर को मामूली बात पर दबंगों ने जम कर पीट दिया।पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
विस्तार :
जनपद मिर्जापुर निवासी भोला वृन्दावन योजना के गेट पर फल की दुकान चलाते हैं,दुकान पर उनके ही जनपद का रहने वाला करीमुद्दीन सेल्समैन है।आरोप है कि पड़ोस में सब्जी बेचने वाले दबंग दुकानदार सुमित और उसके भाई ने फल विक्रेता की दुकान में रखी खाली लकड़ी की पेटियां जबरन जलाने के लिये उठा लिया।जब नौकर करीमुद्दीन ने विरोध किया तो दोनों भाई गुंडई पर उतर आए और करीमुद्दीन को जम कर पीट दिया।करीमुद्दीन ने घटना की सूचना मालिक भोला को दी।दोनों भाई से पूछताछ करने पहुंचे भोला को भी दोनों भाइयों ने नहीं बक्सा और उसे भी बेरहमी से पीट दिया।घटना में फल विक्रेता और उसका नौकर बुरी तरह घायल हो गये।प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर आई है मुकदमा दर्ज किया जाएगा और मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।