गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

लखनऊ :कांग्रेस डॉ०आंबेडकर के नाम पर आडम्बर न करें:डॉ निर्मल।||Lucknow:Congress should not show off in the name of Dr. Ambedkar: Dr. Nirmal.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कांग्रेस डॉ०आंबेडकर के नाम पर आडम्बर न करें:डॉ निर्मल।।
आंबेडकर दलितों के भगवान-डा. निर्मल
दो टूक : लखनऊ के सदस्य विधान परिषद् और डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि कांग्रेस डा. आंबेडकर के नाम पर आडम्बर न करें। डा.आंबेडकर को दलितों का भगवान बताते हुए डा. निर्मल ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही डा. आंबेडकर की विरोधी रही है। इसीलिए 1952 के आमचुनाव में कांग्रेस ने डा. आंबेडकर के निजी सहायक काजोरकर को टिकट देकर डा. आंबेडकर के खिलाफ लड़ाया और उन्हंे पराजित कराया। डा. आंबेडकर को अपमानित करने के लिए ही कांग्रेस ने काजोरकर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया और सत्ता में रहते हुए डा. आंबेडकर को भारतरत्न नहीं दिया। डा.निर्मल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किसी भी चैराहे पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा तक नही लगवाई और अब जब कांग्रेस की राजनीति समाप्त हो रही है तो वह डा. आंबेडकर को आगे कर राजनीति कर रही है, जिसे दलित कभी स्वीकार नही करेंगे। डा.निर्मल ने कहा कि डा.आंबेडकर दलितों के भगवान है। अतः डा.आंबेडकर या संविधान के नाम पर  कांग्रेस कोई तमाशा न करें अन्यथा दलित माकूल जवाब देंगे।