लखनऊ :
लोकबंधु हास्पिटल में डीएनबी कोर्स का पाठ्यक्रम शुरू,आठ अभ्यर्थी हुए चयनित।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड बाराबिरवा स्थित राजकीय राज नारायण लोकबंधु अस्पताल पिछले डेढ़ वर्षो के प्रयासों के बाद पश्चात सभी मानकों को पुरा करते हुए सेन्ट्रल एजुकेशनल बोर्ड ने लोकबंधु अस्पताल को डीएनबी कोर्स की मान्यता प्रदान की है।अस्पताल को संस्थान रूप में चार कोर्सो पर मान्यता मिला है जिसमे मेडिसिन,आर्थो,बाल रोग और गायनी विषयो पर कुल दस सीटों का मान्यता लोकबंधु अस्पताल को प्राप्त हुआ है। इन कोर्सो की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डीएनबी नोडल अधिकारी डॉ अरुण तिवारी ने बताया कि पिछले 20 नवम्बर से नए सत्र का शुभारम्भ किया जा चूका है। नीट प्रक्रिया पूरी करने के बाद दूसरे चरण में काउंसलिंग द्वारा अब तक आठ अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के चयनित हो चुके है जिनका शैक्षिक कार्य जल्द ही तीसरे चरण के काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने पर शुरू किया जायेगा। डीएनबी कोर्स ( डिप्लोमेंट ऑफ नेशनल बोर्ड ) पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा का समकक्ष पाठ्यक्रम है। जिसे तीन सौ बेड अस्पताल में शुरू करने का प्रस्ताव डीएनबी बोर्ड द्वारा पास किया गया था करीब डेढ़ वर्षो में कई बार बोर्ड द्वारा किये ऑडिट और अस्पताल के निरिक्षण उपरांत यह मान्यता लोकबंधु अस्पताल को दिया गया। आगामी नए वर्ष के दो जनवरी तीसरे चरण की प्रक्रिया उपरांत अध्यापन का कार्य शुरू हो जायेगा। अध्यापन के लिए बाल रोग विषय पर डॉ अरुण तिवारी,डॉ बृजेश,डॉ कमल और डॉ नीलाम्बर आर्थोपेडिक्स में डॉ अहिरवार,डॉ सोनकर और डॉ अजय वर्मा, गायनी कोर्स के लिए डॉ नीलम अहिरवार,डॉ चंद्रकांता, मेडिसिन डॉ कटवानी और डॉ अमिता सिंह को चयनित किया गया है जो चिकित्सीय कार्य के साथ शैक्षिक कार्य भी करेंगे।