शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

लखनऊ :महाकुम्भ में करें अन्न और धन का दान : डॉ० प्रवीण तोगड़िया।||Lucknow:Donate food and money in Maha Kumbh: Dr. Praveen Togadia.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महाकुम्भ में करें अन्न और धन का दान : डॉ० प्रवीण तोगड़िया।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी मानसरोवर योजना सेक्टर - पी स्थित सनराइज अपार्टमेंट के मुख्य पार्क में शुक्रवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने सभा का आयोजन कर लोगों से महाकुम्भ - 2025 अन्न और धन दान करने की अपील की । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संस्था संस्थापक अध्यक्ष डॉ० प्रदीप होगा तोगड़िया ने द्वीप प्रज्वलित कर जय श्रीराम के उद्घोष संग कार्यक्रम की शुरुवात की । इस मौके पर संगठन के प्रांत अध्यक्ष आशीष अवस्थी, प्रदेश महामंत्री गौरव द्विवेदी, सनराइज दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष तपन मुखर्जी, बृजेश कुमार मिश्रा, बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष स्वतंत्र बाजपेई समेत तमाम लोगों ने फूलों का हार पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।  आयोजन के दौरान मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में रखी दान पेटिका में अपने सामर्थ्य अनुरूप दान दिया । आयोजन में डॉ० प्रवीण भाई तोगड़िया ने अपने सम्बोधन में लोगों से अपील करते हुए महाकुंभ - 2025 में बढ़चढ़ कर अन्न और धन का दान करने की बात कहते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एक करोड़ से अधिक लोगो को निशुल्क रहने व नाश्ते भोजन, चाय और पानी व्यवस्था करवायेगा ।