लखनऊ :
नशे की हालत में युवती ने मचाया उत्पात
पत्थर मार तोड़ा कार का शीशा।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि एक महिला ने नशे की हालत में जमकर उतपात एक युवक की कार में पत्थर मार शीशा तोड़ दिया और विरोध करने पर उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने के साथ युवक द्वारा वीडियो बनाने पर आरोपित महिला ने पीड़ित कार सवार का मोबाइल फोन तोड़ फरार हो गई। पीड़ित वाहन मालिक ने आशियाना थाने पर युवती के खिलाफ शिकायत की है।
विस्तार :
थाना आशियाना क्षेत्र के मारुतीपुरम सेक्टर K में रहने वाले नमन सिंह छाबडा पुत्र कुलदीप सिंह छाबड़ा की माने तो मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे वह अपनी कार संख्या यूपी 32 एलएस 3277 से अपने घर जा रहा था । उसी दौरान आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित होटल राज के सामने अंवतिका पांडेय नामक युवती ने शराब के नशे मे गाली गलौज करते हुए उनकी गाडी पर पत्थर मार कर सारे शीशे तोड़ कर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी । पीड़ित कार सवार ने घटना की वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन को निकाला था तो युवती ने मोबाइल उसका मोबाइल फोन तोड कर उसके संग मार पीट करने लगी । वाहन स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को देकर स्थानीय आशियाना थाने में युवती के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी ।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपित युवती को कस्टडी में ले विधिक कार्यवाही की जा रही है ।