शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :कार की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा,दो कार समेत बाइक के उड़े परखच्चे।||Lucknow:Electricity pole broken due to car collision, two cars and a bike smashed to pieces.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कार की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा,दो कार समेत बाइक के उड़े परखच्चे।।
दो टूक :लखनऊ के आशियाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर - के में शुक्रवार सुबह तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार सवार युवकों ने सड़क पर खड़ी दो कारों व एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर बिजली के खंभे से जा टकराई । कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए और लोहे का बिजली खंभा दो टुकड़ो में बंट गया और कार का एयरबैग खुल गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस कार सवार युवको को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने ले गई । जहां लंबी पंचायत के बाद क्षतिग्रस्त कार स्वामियों ने क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन देकर आपसी समझौता कर लिया ।

 सूत्रों की माने तो शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर - आई में रहने वाले कार स्वामी मनोज सेन पुत्र महाराज सेन अपनी किया कार संख्या यूपी 32 एचजे 9552 से सेक्टर - आई निवासी अपने मित्र अवि वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा के साथ आशियाना थाने की तरफ जा रहा था । अभी वह आशियाना स्थित सेक्टर - के मोड़ के पास पहुंचा ही था कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी बलेनो कार को टक्कर मार कर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक मकान के बाहर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर इतनी जोरदार थी बिजली का खंभा दो टुकड़ो में टूट गया और अनियंत्रित कार का एयरबैग खुल गया । मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो कार सवार युवक नशे में धुत्त थे और कार में बीयर कैन और शराब की बोतले पड़ी हुई थी ।