शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड चोरों उड़ाया घरेलू सामान।।||Lucknow:Fearless thieves broke the lock of a closed house and stole household goods.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड चोरों उड़ाया घरेलू सामान।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बंद मकान का ताला तोड घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित की बेटी ने स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है ।
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मध्य प्रदेश में रहने वाली महिला दिव्या जैन पत्नी नवीन जैन बीते छः माह से मध्य प्रदेश में रही रही है । आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी स्थित उनके पिता हजारी लाल जैन का मकान बीते कई महीनो से बंद पड़ा है । इसी बीच अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ घर में रखा घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए । चोरी की जानकारी होने पर महिला ने स्थानीय आशियाना थाने में चोरी की लिखित शिकयत दी । पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरो की तलाश में जुटी है ।