शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :जालसाजों ने दो खाताधारकों के खाते से उड़ाई लाखों की नगदी।||Lucknow:Fraudsters stole lakhs of rupees from the accounts of two account holders.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जालसाजों ने दो खाताधारकों के खाते से उड़ाई लाखों की नगदी।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में रहने वाले खाताधारकों के खाते से साइबर जालसाजों ने लाखों की नगदी पार कर दी । मामले की जानकारी होने पर पीड़ितों ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार लोको वर्कशॉप चारबाग में उप मुख्य विद्युत अभियंता के पद पर कार्यरत व नाका हिंडोला निवासी राकेश कुमार शर्मा का पंजाब नेशनल बैंक तेलीबाग शाखा में बचत खाता है।
बीती 26 दिसम्बर को उनका बेटा रुद्रभिषेक शर्मा शारदा योजन के राजनीखंड स्थित पतन्जलि स्टोर में खरीददारी करने आया था । दुकानदान ने उन्हें ऑनलाइन भुगतान देने के लिए कह कर ओटीपी नंबर मांगा । ओटीपी शेयर करते ही उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल 1 लाख 5 हजार रूपये कट गये । पीड़ित के द्वारा जानकारी हासिल करने पर मालूम चला कि उपरोक्त नम्बर पर ई सिम एक्टिवेट है । वहीं दूसरी घटना मूलरूप से भूडनगयिना थाना वेवर जिला मैनपुरी के रहने वाले पंकज कुमार पुत्र रामवीर सिंह बंधन बैंक आशियाना शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत है और आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर - एन में रहते है । बीते 23 सितंबर की सुबह वह अपनी बंधन बैंक शाखा गए तो उनके बंधन बैंक के ग्रुप में डाले गए लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 1 लाख 17 हजार 8 सौ रुपये कट गए । दोनो पीड़ितों ने मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित खाताधारको की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।