सोमवार, 9 दिसंबर 2024

लखनऊ :मकान के विवाद में विपक्षियों ने जमकर पीटा।||Lucknow:Opponents beat him up badly in a house dispute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मकान के विवाद में विपक्षियों ने जमकर पीटा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में दबंग विपक्षियों ने कोर्ट में लम्बित मुकदमे में पैरवी करने वाले पीड़ित को पैरवी न करने की बात कह जान से मारने की धमकी दी और विवादित मकान का दरवाजा बंद कर दिया । पीड़ित के विरोध पर आरोपियों ने जमकर पीटा और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जिससे पीड़ित के पैर फैक्चर हो गया । प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 

मानकनगर थाना थाना क्षेत्र के न्यू श्रीनगर में रहने वाले बृजपाल सिंह पुत्र हरवंश सिंह की माने तो उनके मकान का विवाद कोर्ट विचाराधीन हैं जिसमें हरपाल सिंह, रणवीर सिंह व हरभजन सिंह वादी है । पीड़ित का आरोप है कि बीते 7 दिसम्बर कोर्ट में उनकी पेशी थी । कोर्ट से तारीख पर हाजिर होकर शाम लगभग 4 बजे जब वह लौट कर घर वापस आए तो उसके मकान के इमरजेंसी गेट को विरोधी गण चुनाई कर बन्द करवा रहे थे । पीड़ित के विरोध पर आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर कोर्ट में मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया ।  नीचे गिरने से उनके पैर में गम्भीर चोट लग गयी । चोट लगने पर परिजन इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गए । जहां एक्स रे करने पर चिकित्सकों ने बाये पैर में फ्रेकचर होने की जानकारी दी । पीड़ित ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।