लखनऊ :
झूग्गी झोपड़ी पर टूटा प्लाट खरीदार का कहर,सालो से रह रहे जनजाति के लोग।
सुरक्षित तालाब की जमीन भू-माफियाओं ने किया आरक्षित।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में स्थित तलाब के किनारे पिछले पचास वर्षों से झुग्गियां बना कर रह रहे नट बस्ती की दर्जन भर महिलाएं रविवार की शाम पीजीआई थाने पर जमा हो गयीं। आरोप है कि उनकी नट बस्ती के तालाब की जमीन पर प्लाट खरीद कर पूंजीपति क्रेता उनकी झुग्गियों को तोड़ रहा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के तेलीबाग बाजार के पीछे रथीन्द्रनगर तालाब के किनारे पिछले पचास वर्षों से नटों की बस्ती बसी हुई है। आरोप है कि किसी भूमाफिया ने धोखे में रख कर तथाकथित पण्डित जी को प्लाट का बैनामा कर दिया। रविवार को नट बस्ती के लोग नयी झुग्गी का निर्माण कर रहे थे। इसी बीच प्लाट क्रेता पण्डित जी अपने कई दर्जन साथियों के साथ जा धमके और बनाई जा रही झुग्गी को प्लाट के रास्ते में बता कर उसमें आग लगा दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बात से नाराज नट बस्ती के लोगों ने एकजुट होकर उनका विरोध किया तो बात मारपीट तक पहुंच गयी। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों में जमकर लगभग आधा घंटा ईंट पत्थर चले जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गये।
धोखाधड़ी कर बेच दी तलाब की जमीन।
मामले पर खरिका प्रथम के पार्षद के एन सिंह ने बताया कि तालाब की जमीन पर धांधली कर प्लाट बेचा गया है। इस जमीन पर वर्षों से नटों की बस्ती मौजूद है नगर निगम में सुरक्षित तालाब की जमीनों पर कब्जेदारी नहीं करने दी जाएगी।
पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है प्रकरण की जांच करवाई जा रही है जांचोपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।