शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :वृन्दावन में संविदा बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन:दो माह से नहीं मिला वेतन।||Lucknow:Protest by contractual electricity employees in Vrindavan: Salary not received for two months.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृन्दावन में संविदा बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन:दो माह से नहीं मिला वेतन।।
दो टूक : लखनऊ के वृन्दावन डिवीजन में संविदा बिजली कर्मचारियों ने वृन्दावन योजना सेक्टर 5  बिजली उपकेंद्र पर शुक्रवार को  प्रदर्शन कर नारे बाजी किया। इस दौरान डिवीजन के सभी पॉवर हाउस पर काम करने वाले कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई।
विस्तार
लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 5 पॉवर हाउस पर शुक्रवार को बिजली संविदा कर्मचारियों ने दो माह वेतन भुगतान न होने से आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वेतन भुगतान की मांग किया। सुबह से लगभग 12  बजे तक काम बंद कर रखा था।
प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मचारी सोनू  गौतम,शिव कुमार समेत तमाम लोगो ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि दो माह से हमें वेतन नहीं मिला। हम तमाम बिजली कर्मचारियों की घर चलाना मुस्किर हो गया है। बुजुर्ग माता पिता की दवाएं एवं बच्चों के स्कूल की फीस तक बाकी है।
पिछले दो महीने से वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। केवल  आश्वासन मिला था कि सबको वेतन मिल जाएगा मगर नहीं मिला। 
पॉवर हाउस सेक्टर 9 वृन्दावन योजना  अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि फार्म चेंज हुई इस लिए वेतन मिलने पर बिलम्ब हुआ है फार्म के जिम्मेदार से बात हुई है प्रक्रिया अन्तिम चरण मे दो से तीन दिन मे सभी का वेतन भुगतान हो जाएगा। सभी को समझा बुझाकर शांत कराया गया, सब अपने काम पर लौट गए है।
संविदा कर्मचारियों को समझाते हुए अधिकारी।