बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ :साईं स्थापना दिवस पर निकाली गई साईं पालकी यात्रा,विशाल भण्डारे का आयोजन।||Lucknow:Sai Palki Yatra taken out on Sai Foundation Day, huge Bhandara organized.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साईं स्थापना दिवस पर निकाली गई साईं पालकी यात्रा,विशाल भण्डारे का आयोजन।।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग के नेपाल गंज  नागेश्वर महादेव मंदिर में शिव साई समिति द्वारा 17 वे  स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय साई उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें साईं पालकी यात्रा निकाली गई, साईं पालकी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए,पालकी के साथ भक्त साईं कीर्तन पर झूमते गाते चलते रहे।दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई। यात्रा नेपालगंज से तेलीबाग बाजार, गांधीनगर से शनि मंदिर चौराहे होते हुए वापस नागेश्वर मन्दिर नेपालगंज पहुँची।
रास्ते पर जगह जगह पालकी यात्रा का व्यापारियों  ने स्वागत किया और फूलों की वर्षा की।भक्त झूमते गाते एक दूसरे पर फूल बरसते चलते रहे। शाम को मन्दिर परिसर में साई संध्या का आयोजन किया गया। साई म्यूजिकल ग्रुप ने कलाकारों ने बाबा के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन समिति के सदस्य नीतू सिंह  ने बताया कि,साई उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर एक बजे से साई इच्छा तक भंडारा आयोजित किया जाएगा।