मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

लखनऊ : परिवारिक कलह से सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।||Lucknow:Secretariat supervisor committed suicide by hanging himself.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवारिक कलह से सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पी जी आई क्षेत्र में रहने वाले सचिवालय कर्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक बत्तीस वर्षीय आलोक कुमार धानुक राजधानी के कैंट तोपखाना बाजार के रहने वाले थे।वर्तमान में खान कालोनी तेलीबाग में रह रहे थे।आलोक कुमार सचिवालय में आउटसोर्सिंग से सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे।मंगलवार की सुबह पड़ोसी गोपाल उनसे मिलने पहुंचे तब मामले की जानकारी लोगों को मिली।
पीजीआई के प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था।पत्नी से आपसी विवाद होने के चलते वो अपने दोनों बच्चों को लेकर पिछले एक महीने से मायके रह रही है।पड़ोसियों ने पिछले तीन दिनों से आलोक को कहीं आते जाते भी नहीं देखा था। पुलिस के द्वारा शव दो दिन पुराना होने की आशंका जताई गयी है वहीं मौके से कोई सोसाइड नोट भी नहीं मिला है।