गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

लखनऊ :फौजी पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।।||Lucknow:The criminal who attacked a soldier with lethal weapons was arrested in a police encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फौजी पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।।
●पेट्रोल बम फेक कर घर में लगाई थी आग।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र  में बुधवार देर रात चेकिंग दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया । पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो अवैध तमंचे से फायर कर दिया । पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया । पुलिस ने बदमाश को अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया,पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर चार पहिया वाहन बरामद कर बदमाशों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पुनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अली नगर सुनहरा स्थित गोल्डेन सिटी में रहने वाले पूर्व सैनिक व वर्तमान में विधानसभा सुरक्षा में तैनात मनोज कुमार ने पड़ोस में ही किराये के मकान में रहने वाले मो० समीम पुत्र स्व० जमील निवासी थवई टोला पठानी टोला, बिसवां जनपद सीतापुर व योगेश यादव उर्फ़ शैलेश उर्फ़ विक्की उर्फ़ विक्रम कश्यप के विरुद्ध कृष्णानगर थाने में बीते 16 दिसम्बर को अवैध असलहे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने व गुम्मे से हमला कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देने और देर रात पीड़ित के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर आगजनी करने के आरोप लगाते हुए लिखित नामजद शिकायत दी थी । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी । बुधवार देर रात करीब 1 बजे मुखबिर खास से मिली सुचना पर पुलिस की टीम गंगा खेड़ा अंडरपास के नीचे वाहन चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान पारा की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश ने पुलिस को चकमा देने की नीयत से बाइक को तेजी से घुमा कर भागने का प्रयास किया और गिर गया । पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने 315 बोर के तमंचे से पुलिस टीम पर दो फायर झोंक दिया । सेल्फ डिफेंस में पुलिस टीम द्वारा की जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर के घुटने के निचे जा लगी, जिससे वह घायल हो गया । पुलिस की टीम ने बदमाश को कस्टडी में लेकर प्राथमिकी उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गई । पुलिस की पूंछतांछ में पकड़े गए बदमाश ने अपने अन्य साथी की जानकारी पुलिस को दी । कस्टडी में आये बदमाश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी आकाश गौतम पुत्र प्रहलाद निवासी राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ को भी गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पारा क्षेत्र के एक गैराज से चार पहिया वाहन बरामद किया । गिरफ्त में आए बदमाशों के विरुद्ध लखनऊ समेत अन्य जनपदों में लूट, चोरी, डकैती समेत दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं । बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट को धाराओं में बढ़ोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 
चार साल जेल में रहने के बाद दो माह पहले जेल से रिहा हुआ था समीम :
पुलिस के मुताबिक मो० शमीम पेशेवर अपराधी है और गिरोह बनाकर लूट, चोरी, डकैती जैसे घटनाओ को अंजाम देता है । बलत्कार के आरोप में पिछले चार वर्षो से लखनऊ जिला जेल में बंद था । दीपावली के पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था । जेल से छूटने के बाद इन लोगो ने जनपद सीतापुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था । जिसमे योगेश यादव उर्फ़ शैलेश उर्फ़ विक्की उर्फ़ विक्रम कश्यप वर्तमान समय में सीतापुर जेल में बंद है । शमीम और उसके साथी ठिकाना बदल लखनऊ में किराये का कमरा ले छुपकर रह रहे थे । शमीम के खिलाफ लखनऊ के पश्चिमी और उत्तरी थानों में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज है । 
खुद को ट्रांसपोर्टर बता किराए पर लिया था कमरा :
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह के अनुसार गिरफ्त में आया बदमाश मो० शमीम कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर कमरा किराये पर लिया था । बदमाश रात रात भर कमरे से गायब रहता था । बदमाशों की गतिविधियां संदिग्ध थी और हमेशा तमंचे से लैस रहते थे । वहीँ गिरफ्त में आये दूसरे बदमाश आकाश के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो में करीब दस आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।