शनिवार, 21 दिसंबर 2024

लखनऊ : छात्रा को अगवा करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।||Lucknow : The kidnapper of the student was arrested in a police encounter, shot in the leg.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छात्रा को अगवा करने वाला पुलिस
 मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से 12 वर्षीय किशोरी के अपरहण का मामला।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपहरणकर्ता के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में बदमाश लियाकत अली के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल को लोकबंघु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लियाकत अली पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। मौके से पुलिस को 315 बोर का एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
विस्तार :
लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र सरदौना मोड़ के पास पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अपहरणकर्ता लियाकत अली का पीछा करते हुए घेरा बंदी की आरोपी ने पुलिस पर फायर झोक दिया जबाबी कार्यवाही मे बदमाश के पैर में लगी गोली लगने घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल को लोक बंधु हास्पिटल पहुचाया जहाँ इलाज के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है इसके उपर 25 हजार का इनाम था।
कृष्णानगर निवासी एक युवक की बेटी बुधवार शाम कोचिंग से लौटते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने कृष्णानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन गुरुवार सुबह बच्ची घर लौट आई और उसने बताया कि चाऊमीन बेचने वाले लियाकत अली ने उसे नूडल्स खिलाने के बहाने अगवा किया था। बच्ची ने आरोप लगाया कि रातभर उसे एक कमरे में बंद रखा गया। और सुबह उसे बदहावस अवस्था मे ईको पार्क के पास फेक दिया।  पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे आरोपी की तलाश मे लग गई बीते शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सरदौना मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन लियाकत ने भागने की कोशिश में फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई के लिए सबूत जुटा रही है। बच्ची और उसके परिवार को पुलिस की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है।
यह पूरा मामला--
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवार शाम कोचिंग से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह बदहवास अवस्था में ईको गार्डन के पास से बरामद कर लिया । मामले में पुलिस की हीलाहवाली देख सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने स्थानीय भाजपा नेता व पार्षद पति के साथ धरना प्रदर्शन किया । हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के सक्षम अधिकारियों ने 48 घंटे में अपरहणकर्ता को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अपरहणकर्ता पुलिस की पहुँच से दूर है । अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के पुलिस की छह टीमें लगी हुई हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि अपहरणकर्ता यदि पुलिस के सामने से निकल जाए तो पुलिस उसे पहचान तक नहीं पाएगी । पुलिस अभी तक अपहरणकर्ता की फोटो और मोबाईल नंबर तक बरामद नहीं कर पाई है । प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई थी लेकिन वर्तमान में दक्षिणी जोन की पुलिस टीम के साथ साथ सेन्ट्रल जोन की पुलिस टीम समेत कुल छः टीमें अपहरणकर्ता की तलाश कर रही हैं । पुलिस की तीन टीमें बाराबंकी, गोंडा व बहराइच समेत अन्य जनपदों में आरोपित की तलाश कर रही हैं, जबकि तीन टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गीतापल्ली, आजाद नगर , संजय गाँधी मार्ग, ईको गार्डेन समेत कई अन्य स्थानों में आरोपित की तलाश में जुटी हैं । पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थलों से तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला है । वहीं स्थानीय लोगों व पुलिस की माने तो अपहरणकर्ता आपराधिक प्रवृति और नशे का आदि है । सूत्रों की माने तो अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी पुलिस की टीम ने शुक्रवार आरोपित के एक नशेड़ी दोस्त समेत उसके परिवार के पांच करीबी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही और अपहरणकर्ता के एक करीबी दोस्त को पूंछतांछ के बाद आरोपी की तलाश में लगा दिया ।
अपहरणकर्ता का विवादों से पुराना नाता है, पूर्व में जा चुका है जेल :
सूत्रों की माने तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जिस अपहरणकर्ता की पहचान हुई है उसका विवादों और अपराध से पुराना नाता है । अपहरणकर्ता नशे का आदि है और उसका पूर्व में भी विवादों व अपराध से नाता रहा है । वह पूर्व में भी आराधिक मामले में जेल जा चुका है । उसके कृत्यों के चलते आसपास के लोग उससे कोई नाता नहीं रखते थे ।
मेडिकल परिक्षण में नहीं मिले चोट के निशान ।।
कृष्णा नगर पुलिस गुरुवार सुबह बदहवास अवस्था में मिली मासूम का प्राथमिकी उपचार कराने के बाद बालिका आश्रय भेज दी थी जहाँ से शुक्रवार को मासूम को पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल मेडिकल परिक्षण कराया| कई घंटो चले परिक्षण में मासूम के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिली है।
◆ DCP साउथ की बाइट -: