मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

लखनऊ :खनन कारोबारी के हौसले बुलंदह मनको के बिपरीत कर रहे मिट्टी खनन।||Lucknow:The mining businessmen are high on spirits and are mining soil contrary to their wishes.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खनन कारोबारी के हौसले बुलंदह मनको के बिपरीत कर रहे मिट्टी खनन।
दो टूक : लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में खनन कारोबारी के हौसले बुलंदह मनको को ताख पर रखकर मनमाने तरीके से सरकारी कार्य के लिए मिली अनुमति से मिट्टी खनन करने में धड़ल्ले से जुट हुए हैं। 
विस्तार
सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के थाना बंथरा में बिना अनुमति रात को मिट्टी खनन किया जाता है और थाना सरोजनी नगर के अमौसी गांव के हाड़ाइन खेड़ा के पास सरकारी वन विभाग की जमीन पर बिनाअनुमति के स्थानीय चौकी पुलिस की सह में रात को मिट्टी खनन किया जाता है और एक जगह इकठ्ठा कर दिन में दूसरी जगह डालने का कार्य पिछले 15 दिनों से लगातार किया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार खनन अधिकारियों को सूचना दी लेकिन बिना अनुमति खनन कारोबारी धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर रहे जुटे रहेते हैं इन्हें किसी का भय नहीं । जब इस प्रकरण में खनन अधिकरी दिनेश कुमार आर्य से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ने हुए बताया कि ऐसा तो कुछ भी नहीं हुआ अगर बिना अनुमति खनन रात को पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी 
जबकि धरातल पर कई जगहों पर खनन साफ तौर से देखा जा सकता है अब ऐसे में यही अनुमान लगाया जा सकता है कि इन सब कार्यों मैं संबंधित अधिकारी भी शामिल हैं इसीलिए तो खनन माफिया को किसी भी तरह का भय नहीं है अब इन खनन माफियाओं पर प्रशासन किस तरह शिकंजा कैगा और इनका इन पर कब लगाम लगेगी यह तो एक बड़ा ही सवाल है