शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ :आशियाना का जोनल पार्क का पार्किंग स्थल बना नशेड़ियों का अड्डा,ठेकेदार ने पुलिस से की शिकायत।।||Lucknow:The parking space of Zonal Park of Ashiana has become a den of drug addicts, the contractor has complained to the police.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आशियाना का जोनल पार्क का पार्किंग स्थल बना नशेड़ियों का अड्डा,ठेकेदार ने पुलिस से की शिकायत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र में स्थित जोनल पार्क की पार्किंग नशे बाजो के लिए सुविधा स्थल बन चुकी है । नशे के सौदागर पार्क की पार्किंग में दिन भर युवकों को गांजा और भांग बेचते देखे जा सकते हैं । आधुनिक युवा शराब की बोतलें लेकर पार्किंग में शराब का सेवन करते देखे जा सकते हैं । खास बात यह कि इस पार्किंग स्थल पर 108 व 102 के काल सेंटर में कार्य करने वाले युवक युवतियों के वाहन खड़े होते है । एलडीए द्वारा आवंटित पार्किंग का ठेके में काम करने वाले फर्म में कार्यरत कर्मियों का कहना था कि नशे का सामान बेचने और खरीदने वाले युवक दबंग किस्म के होते है और सुबह से लेकर देर रात तक बुलंद हौसले के साथ पार्किंग में ही डेरा जमाए रहते हैं । पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने आने वाली युवतियों पर फब्तियां कसते रहते हैं । जिन्हें रोकने पर वह नशे की हालत में आये दिन गाली गलौज कर आपस में ही एक दूसरे से झगड़ा और मारपीट करते रहते हैं, जिन्हें भयवश उन्हें कुछ बोला भी नहीं जा सकता है । पार्किंग में काम करने वाले एक कर्मी ने शुक्रवार देर शाम स्थानीय थाने की पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत दी ।