शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ :हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पहुचा हवालात।||Lucknow:The person who made derogatory comments on Hindu deities was sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पहुचा हवालात।।
गृह मंत्री का विरोध करते करते,की थी देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी।।
दो टूक : देश के गृह मंत्री के बयान का विरोध करते करते हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का थाना निगोहां पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
बताते चले कग बीते गुरुवार को सोशल मीडिया ट्वीटर/एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें ओम प्रकाश गौतम द्वारा वीडियों में हिन्दू देवी देवताओं पर बहुत ही अमर्यादित अशोभनीय व गन्दी,भद्दी टिप्पणी की गई है जिससे समाज में अशान्ति का माहौल बन गया और आम जनमानस मे भारी आक्रोश फैल गया
वही अभद्र टिप्पणी से आहत थाना निगोहाँ क्षेत्र निवासी भवरेश्वर चौरसिया द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया। गया था जिसके आधार पर पुलिस ने ओम प्रकास गौतम निवासी ग्राम मीरक नगर निगोहां लखनऊ को हिरासत मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।