लखनऊ :
आयुष अस्पताल को जाने वाला रास्ता गड्ढो में हुआ तब्दील,परेशानी झेल मरीज।।
◆एनएचआई व पीडब्ल्यूडी समेत नगर निगम की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे सैकड़ो मरीज
दो टूक : एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी समेत नगर निगम की लापरवाही से पीजीआई के कल्ली पश्चिम में स्थित पचास शैय्या के आयुष अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों और तीमारदारों को आवागमन में बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक आउटर रिंग रोड से आवागमन लायक स्लोप तक नही बनाया जा सका है।आयुष अस्पताल के अधीक्षक जिसे लेकर नाराज कुछ जागरूक ने भी अधिकारियो को पत्र भेजकर जर्जर रास्ते को बनवाये जाने की मांग की है।मरीजों ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई है।
पीजीआई के कल्ली पश्चिम में आउटर रिंग रोड के निकट बने 50 बेड के आयुष अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में कई मरीजों को भर्ती करके भी उपचार किया जाता है। लिहाजा अस्पताल में सुबह से शाम तक मरीजों और उनके तीमारदारों का आवागमन बना रहता है। लेकिन आउटर रिंग रोड से अस्पताल के कनेक्टिंग रास्ते पर मरीजों के आवागमन के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ढंग का स्लोप तक नही बनाया है। जबकि आउटर रिंग रोड और अस्पताल के बाहर से गुजरी रोड के मध्य 200मीटर के करीब खड़ंजे का लोक निर्माण विभाग समेत नगर निगम अब तक डामरीकरण नही कर सका है। जिसकी वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को आवागमन में बेइंतहा परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। चिकित्सा अधीक्षक संदीप शुक्ल ने बताया अस्पताल तक रोड दुरुस्त कराने के लिए विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है।लेकिन अब तक जर्जर रास्ते का निर्माण नही कराया गया जिसके चलते मरीजो को आवगमन में काफी दिक्कते होती है।