शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ :किशोरी के घर में आग लगाने वाला शोहदा गिरफ्तार भेजा गया जेल।||Lucknow:The scoundrel who set a teenager's house on fire has been arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किशोरी के घर में आग लगाने वाला शोहदा गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने किशोरी के घर मे आग लगाने वाले आशिक शोहदे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
किशोरी का आरोप है कि युवक शादी के लिए दबाव बना रहा था मना करने पर घर मे आग लगा दी थी।
विस्तार :
पीजीआई इस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि चरन भटठा रोड, डूडा कालोनी, थाना पी०जी०आई लखनऊ में रहने वाली पीडिता के घर मे बीती 4 दिसम्बर की रात आरोपी ने आग लगा दी थी। जिस पर विधिक कार्रवाई करते हुए 
 05 दिसंबर को धारा 326 (छ)/351(3)/352 बीएनएस ,पास्को के तहत मुकदमा दर्ज कर, शुक्रवार को आरोपी आशुतोष कुमार उर्फ राजन 24 वर्ष, पुत्र स्व० रामानन्द निवासी डूडा कालोनी, चरण भटटा रोड थाना पीजीआई लखनऊ, स्थाई पता ग्राम मदापुर मंदिर थाना निगोहा जनपद लखनऊ को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहाँ जेल भेज दिया गया