लखनऊ :
कार का शीशा तोड़ चोरों ने उड़ाया कन्ट्रोलर।
दो टूक : लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व सोमवार देर रात बेखौफ चोरों ने बैंक शाखा के बाहर खडी एक कार का शीशा तोड़ कार के अंदर लगा कन्ट्रोलर चोरी कर फरार हो गए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है ।
विस्तार :
थाना मानकनगर क्षेत्र सिंगारनगर स्थित अमरूदीबाग में अपने परिवार संग रहने वाले दिनेश कुमार वर्मा पुत्र सुन्दर लाल वर्मा की माने तो बीते सोमवार रात करीब दस बजे उन्होंने अपनी कार संख्या यूपी 32 पीए 4516 को कानपुर रोड पर स्थित कैनरा बैंक की शाखा के सामने खड़ी कर अपने घर चले गए थे । अगले दिन मंगलवार सुबह लगभग 7.30 पर कार के पास आकर देखा तो गाडी का शीश टुटा हुआ था और कार में लगा कन्ट्रोलर चोरी हो गया था । पीड़ित दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय मानकनगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है ।