लखनऊ :
साउथ सिटी में गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात चुरा ले गए चोर।
पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह,लोगों में असुरक्षा का माहौल।।
दो टूक :लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी कालोनी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए कीमत के जेवरात चुरा ले गए । घटना की जानकारी होने पर पीडित ने थाने पर लिखित सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार :
प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी कालोनी सी ब्लॉक के सी/2 में आनंद चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह बीती सोमवार शाम करीब छः बजे परिवार के साथ आशियाना गए हुए थे। घर में ताला बंद था रात करीब नौ बजे घर वापस लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखने पर पता चला कि सभी कमरों व अलमारी का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा था,चोर घर में रखी करीब पंद्रह हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रूपये की सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाने जाकर तहरीर देने की बात कहकर वापस चली गई । देर रात होने के कारण वह परिवार के साथ मंगलवार सुबह पीजीआई थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों ने खिलाफ तहरीर दी हैं।
पीजीआई क्षेत्र में ताबड़तोड़ एक के बाद एक हो रही लगातार चोरियों से आम जनमानस दहशत में है क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से भयभीत है
घटनाएं होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी होने के बाद भी पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
पुलिस को मकान के आस पास कैमरे चेक करने पर दो चोर घर के पास दिखाई दिए है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय कालोनी वासियों वासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कालोनी में बीते कई दिनों से पुलिस गश्त नहीं करती है। रोजाना अज्ञात लड़कों की कालोनी में आवाजाही बनी रहती है ।