लखनऊ :
ट्रैफिक पुलिस की तानाशाही से परेशान व्यापारियों ने डीसीपी को ज्ञापन दिया।
।। संवाददाता : मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल अयोध्या रोड के व्यापारियों ने संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे को बताया कि कमता लखनऊ -अयोध्या रोड शहीद पथ मोड नील कंठ के सामने मेंनरोड पर बाएं हाथ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुकानों के सामने बैरिकेडिंग लगा दी गई है जिससे बड़ी संख्या में व्यापारियों का कारोबार बंद हो गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों से मुलाकात की ट्रैफिक पुलिस की तानाशाही रवैया को देखते हुए ट्रैफिक डी सी पी प्रबल सिंह को फोन करके व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए उनसे मुलाकात करने के प्रस्ताव रखा प्रबल सिंह ने ऑफिस मै मिलने के लिए बुलाया व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रबल सिंह को ज्ञापन देकर बताया मेंनरोड बेरीकेटिंग दुकानों के सामने लगाया गया है उससे और भी ज्यादा जाम लग रहा है व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया है यदि ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें तो कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकती डी सी पी प्रबल सिंह व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुनते हुए आश्वासित किया कल तक बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी व्यापारियों की समस्याओं के लिए ट्रैफिक पुलिस आपके साथ है डी सी पी प्रबल सिंह ने बताया कि नगर निगम को इस मोड़ पर लाइट लगाने को कहा गया था लेकिन अभी तक लाइट नहीं लगी अवध डिपो रोडवेज बस अड्डा होने के कारण बस अड्डे के अपोजिट साइड में डगामार गाड़ियां भी आ जाती हैं संगठन के मुखिया अंजनी कुमार पांडे ने कहा लाइट के लिए व्यापार मंडल भी मेयर से मिलेगा मौके पर उपस्थित संगठन के व्यापारी गण अयोध्या रोड अध्यक्ष रतन सिंह अजीत माधव निर्भय सिंह प्रेम शुक्ला अरुन सिंह राजकुमार सिंह पवन यादव दुर्गेश शुक्ला अमित अरोड़ा प्रखर पांडे संदीप गुप्ता अभिषेक वर्मा आशुतोष दिलशाद आदि व्यापारियों गण उपस्थित रहे।