लखनऊ :
ट्रैफिक दिवान ने एम्बुलेंस चालक को किया प्रताड़ित,तोड़ा मोबाइल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में गंभीर रोगी को उठाने जाने के दौरान एम्बुलेंस रोककर हेड कांस्टेबल पर अभद्रता कर मोबाइल फोन तोड़कर धन उगाही का आरोप लगाते हुए एम्बुलेंस चालक ने डीसीपी ट्रैफिक यातायात कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत करी हैं।
विस्तार :
मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले एम्बुलेंस चालक अरुण कुमार थाना पीजीआई क्षेत्र पाठक पुरम कृष्ण विहार कॉलोनी रायबरेली रोड लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने डीसीपी कार्यालय मे तहरीर देते हुए बताया कि बीती शनिवार शाम करीब पांच बजे एंबुलेंस (UP 32 JN8688) को वेल्सन हॉस्पिटल से मरीज लेकर मेडिकल कॉलेज मरीज को छोड़कर के के हॉस्पिटल से दूसरे गंभीर मरीज को लेने जा रहा था की रास्ते में डालीगंज तिराहे के पास जाम अधिक होने की वजह से वह रॉन्ग साइड से एम्बुलेंस निकालाने की कोशिश की तो वहां पर तैनात मुंशीलाल यादव हेड कांस्टेबल ने एंबुलेंस की फोटो खींच ली जब हमने हेड कांस्टेबल से बताया कि गंभीर मरीज उठाने की वजह से रांग साइड जाना पड़ रहा है तो हेड कांस्टेबल आग बबूला हो गया और मुझे बद्दी बद्दी गालियां देने लगा हेड कांस्टेबल ने कहा कि मलिक को फोन करने की क्या जरूरत थी हम और आप यही समझ लेते यह कहते हुए उन्होंने मेरा मोबाइल जमीन पर पटक दिया जिससे मेरा मोबाइल टूट गया और उसकी डिस्प्ले भी टूट गई है।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया शिकायत मिली हुई मामले की जांच की जा रही,सही पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।।