लखनऊ :
ताला तोड़कर घरों मे चोरी करने दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र मे रेकी कर बंद घरो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास चोरी के कीमती समान एवं आभूषण बरामद किया। पकड़े गए युवकों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
थाना आशियाना इस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर एम आशियाना मे रहने वाले वाले विवेक कुमार ने थाने मे तहरीर देते हुए सूचना दी कि मकान में 16-12-2024 की रात में चोरी हो गयी है। चोर पूरे घर का सामान तितर बितर कर गये हैं तथा मेरी माताजी की लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी समेत सामान चोरी कर ले गये हैं इनकी तहरीर पर जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम शातिर चोरो की सीसीटीवी फुटेज के सहारे तलाश कर रही थी की दिनांक 19.12.2024 को मुखबिर खास की सूचना दरोगा दिनेश कुमार हमराह पुलिस बल के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र से दो युवक को पकड़ लिया और पूछताछ एवं जमा तलाशी मे उनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए युवक नाम
धर्मवीर निवासी शिवनगर खदरा थाना मदेयगंज लखनऊ । दूसरे का नाम सुनील कुमार उर्फ संदीप निवासी ग्राम बिलरिया थाना लहरपुर जिला सीतापुर का रहने वाला है। थाने मे दर्ज मुकदमे से सम्बंधित माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।