गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

लखनऊ :शादी से किया मना तो मनचले ने घर मे लगा दी आग बाइक समेत सामान जला।||Lucknow:When she refused to marry him, the flirt set the house on fire and burnt everything including the bike.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शादी से किया मना तो मनचले ने घर मे लगा दी आग बाइक समेत सामान जला।।
● किशोरी के बिमार पिता किसी तरह बची जान।।
दो टूक : लखनऊ के  थाना पीजीआई क्षेत्र के चरण भट्ठा रोड स्थित डूडा कालोनी में एक तरफा प्यार मे मे पागल मनचले ने किशोरी के घर मे आग लगा दिया,जिससे घर का सामान और बाइक जलकर राख हो गया। लड़की नाबालिग है जिससे विवाह करने से मना कर दिया था। पीडिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार गम्भीर बिमारी पीडित रामकुमार गौतम परिवार के साथ डूडा कालोनी चरण भठ्ठा रोड़ पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। राम कुमार गौतम पहले एल आई सी में काम करते थे।।लेकिन असाध्य बीमारी होने के कारण चलने फिरने से मजबूर हैं।
इनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम ने बताया कि पति के बीमार होने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।जहां उपचार में खर्च होता है तो तीन लोगों का पेट भरना भी आसान नहीं है इसी लिए उनकी नाबालिग बेटी घरों में मेड का काम करती है और राजन नाम का युवक उनकी बेटी को परेशान करता है कहता है कि अगर उससे विवाह नहीं करोगी तो जान से मार देगा। लक्ष्मी गौतम ने जब आरोपी को समझाने की कोशिश तो आक्रोशित राजन ने मंगलवार रात में करीब ढाई बजे उसके घर में आग लगा दी जिससे बाइक सहित घर का अधिकांश सामान जल गया एक सप्ताह पहले भी उसकी घर की खिड़की में आग लगा दी गई थी। जिसमें उसके पास रखे कपड़े आदि जल गए थे। 
फिलहाल पुलिस मिली तहरीर पर जॉच पड़ताल कर रही है लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया है बड़ी घटना का इन्तजार कर रही है।