लखनऊ :
महिला ने देवर समेत दो पर दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट।।
नव महीने बाद कोर्ट के आदेश पर FIR हुई दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में रहने वाले सियाराम की मौत मामले में मृतक की पत्नी विजय लक्ष्मी ने देवर सहित दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सियाराम की प्रापर्टी डील को लेकर बात के बाद अचानक मौत हो गई थी।
विस्तार:
बताते चले कि थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम अमोल गांव निवासी विजय लक्ष्मी का आरोप है कि 23 मार्च 2023 को पति सियाराम को देवर बच्चन और एक परिचित राम सागर प्रॉपर्टी की डील की मीटिंग के बहाने से साथ बुलाकर ले गए थे। रात करीब 8 बजे सियाराम घर वापस लौटे
तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में सियाराम की मौत हो गई।
विजय लक्ष्मी का आरोप है कि प्रॉपर्टी की लालच में बच्चन और राम सागर ने मिलकर सियाराम को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद 11 अप्रैल को ससुरालवालों ने उन्हें व उनकी तीन बेटियों को घर से भगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि जिसके चलते कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर थाना पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
|