रविवार, 8 दिसंबर 2024

लखनऊ :बाउंसर महिला संग दुष्कर्म कर लाखो रुपया हड़पने का आरोपी युवक गिरफ्तार।||Lucknow:Young man accused of raping a bouncer woman and swindling lakhs of rupees arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बाउंसर महिला संग दुष्कर्म कर लाखो रुपया हड़पने का आरोपी युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाने दर्ज दर्ज दुष्कर्म व रुपये हड़पने के मुकदमे में तलाश गस्ती में लगी पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपित युवक को सर्विलांस की मदद से जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार :
थाना आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित ने तलाकशुदा महिला को अपने झांसे में लेकर प्रेम जाल का स्वांग रचाया और खाद्य सामग्री में नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म किया । आरोपित ने महिला को झांसे में लेकर करीब दस लाख रुपये ऐंठ कर फरार हो गया । आशियाना थाने में पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपित अमरनाथ मौर्या पुत्र भगवान दास मौर्या निवासी डेरामूसी बड़ागांव थाना रौनाही जनपद अयोध्या के विरुद्ध दुष्कर्म समेत ठगी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया था । स्थिनीय पुलिस की टीम समेत सर्विलांस की मदद से वांछित आरोपित को शनिवार जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया । आरोपित के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ में भी धोखाधड़ी समेत ठगी आदि के आरोप का मुकदमा दर्ज है ।