शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

मऊ : देवर ने कुल्हाड़ी से भाभी पर ताबतोड़ हमला कर ले ली जान,हुआ गिरफ्तार।||Mau: Brother-in-law killed his sister-in-law by attacking her with an axe. He was arrested.||

शेयर करें:
मऊ : 
देवर ने कुल्हाड़ी से भाभी पर ताबतोड़ हमला कर ले ली जान,हुआ गिरफ्तार।
◆पति प्रदेश घर पर पत्नी की हो गई हत्या।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र कोल्हाड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई। इस बीच काम से लौटे छोटे बेटे को जब विवाद का पता चला तो वह आग बबूला हो उठा। उसने मां से विवाद कर रही भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में ताबडतोड़ हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं पुलिस ने फोरेंसि टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया।  
विस्तार :
थाना दक्षिणी टोला क्षेत्र के कोल्हाण खालसा उत्तरटोला निवासी सीमा (35) का पति मकरध्वज बाहर काम करता है। इधर, सीमा का परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब नौ बजे सीमा और उसकी सास का इसी को लेकर कहासुनी होने लगी इस बीच काम से लौटे उसके देवर छोटेलाल ने देखा तो पहले समझाने की कोशिश की लेकिन मामला मारपीट तक पहुंच गया तो वह घर में रखी कुल्हाड़ी से सीमा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बीच सीमा की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया और घायल सीमा को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी छोटेलाल राजभर पुत्र स्व0 श्यामदेव राजभर निवासी कोल्हाण खालसा उत्तरटोला थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कब्जे से एक आलाकल्त कुल्हाड़ी बरामद कर विधिक कार्यवाही मे जुटी है।
◆मृतका का पति प्रदेश में,बच्चों का रो रोकर बुरा हाल।।
घटना के दौरान मृतका सीमा का पति मकरध्वज रोजी रोटी के लिए परदेश गया हुआ है पत्नी की हत्या की सूचना पाकर वह गांव के लिए निकल पड़ा है। मृतका के तीन बच्चें है जो घटना के बाद से ही बिलख रहे हैं। बच्चों का रोना देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। 
◆पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में मृतका सीमा के पिता योगेन्द्र राजभर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।