गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

मऊ : साइबर क्राइम पुलिस ने आंनलाइन ठगी हुई धनराशि कराई खाते में वापस।||Mau: Cyber ​​Crime Police got the money defrauded online returned to the account.||

शेयर करें:
मऊ : 
साइबर क्राइम पुलिस ने आंनलाइन ठगी हुई धनराशि कराई खाते में वापस।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना रानी इलाके मे रहने वाले युवक से फोन कर फर्जी पुलिस ऑफिसर बताकर मुकदमा में फसाने के नाम पर आंनलाइन 58 हजार रुपये  की ठगी के मामले मे साइबर क्राइम सेल टीम ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी रकम वापस कराया,रकम पाकर पीडित युवक ने पुलिस को थैंक्यू कहा।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना रानीपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए आंनलाइन ठगी के शिकार पीडित संगम भारती पुत्र श्रीपतिराम निवासी भुसुवा थाना रानीपुर जनपद मऊ के कुल 58000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना रानीपुर के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।