सोमवार, 2 दिसंबर 2024

मऊ :आर सी सी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री,लोगों ने जताया एतराज।||Mau: Inferior material used in RCC road construction, people expressed objection.||

शेयर करें:
मऊ :
आर सी सी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री,लोगों ने जताया एतराज।
32 लाख रुपए से तीन मीटर सड़क का निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर के वार्ड नंबर ग्यारह में नगर पंचायत द्वारा तीन सौ मीटर आर सी सी रोड का निर्माण कराया जा रहा हैं। सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया सामग्री व मानक के विपरीत कार्य कराए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। लोगों इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से किया। ठेकेदार द्वारा काम को रोके जाने की बजाय कार्य कराया जा रहा हैं। 
विस्तार
विदित हो कि राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर ग्यारह में राकेश सिंह के खेत से संजय राजभर के मकान के पास तक 300 मीटर सड़क निर्माण के लिए 32 लाख अस्सी हजार छ सौ बहत्तर रूपये का टेंडर हुआ हैं। इतनी धनराशि से बनने वाली सड़क गुणवत्ता पूर्ण बन सकती हैं। पर सरकारी धन का बंदर बाट किया जा रहा हैं सड़क निर्माण की गुण वत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि सड़क के किनारे बनी दिवाल में दरार पड़ चुकि हैं। सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि आस पास के लोगों को पता हैं कि सड़क निर्माण में धांधली हो रही हैं पर अधिकारीयों के कानो पर जूँ तक नहीं रेंग रही हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राम जी राजभर, सीता राम, विनोद, धन्यनंजय सिंह, शिव जी, नगीना राजभर, कन्हैया चौहान मंशा देवी बुधिया बिहरी चौहान आदि मौजूद रहें।