मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

मऊ : साइबर फ्राड कर निकाली गई धनराशि पुलिस टीम ने कराई खाते मे वापस|Mau : The police team got the money withdrawn through cyber fraud returned to the account.||

शेयर करें:
मऊ : 
साइबर फ्राड कर निकाली गई धनराशि पुलिस टीम ने कराई खाते मे वापस।।
दो टूक : साइबर अपराधी के द्वारा बैंक कर्मी बनकर लोन दिलाने के नाम पर हुआ धोखाधडी से निकाली गयी 63530 रुपये को वादी के खाते में वापस कराया गया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम मऊ में पंजीकृत अभियोग 23/24 धारा 419,420 IPC व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में नि0 संजय कुमार सरोज,विवेचक व साइबर क्राइम मऊ व थाना कोपागंज साइबर पुलिस टीम (संयुक्त टीम) द्वारा त्वरित कर्यवाही करते हुए वादी के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा बैंक कर्मी बनकर लोन दिलाने के नाम पर हुऐ धोखाधडी से निकाली गयी 63530 रुपये धनराशि को वादी के खाते में वापस कराया गया।