मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

मऊ :उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा किया गया मऊ मे जनसुनवाई।||Mau : Public hearing conducted in Mau by Uttar Pradesh State Women Commission member.||

शेयर करें:
मऊ  :
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा किया गया मऊ मे जनसुनवाई।
◆महिला आयोग ने जिला महिला हास्पिटल, जिला कारागार एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : उ.प्र. राज्य महिला आयोग, सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक,आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद मऊ  के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई।
विस्तार :
महिला सदस्य द्वारा जनसुनवाई के दौरान कहा गया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संबंधित अधिकारी करें।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं से कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाए, जिसके लिए जरूरी है कि जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जनसुनवाई के दौरान नीलम यादव निवासी एकौना मोहम्मदाबाद गोहाना, डॉक्टर रागिनी मिश्रा ग्राम व पोस्ट सरवा एवं अनुपमा निवासी इटोरा डोरीपुर सहित अन्य महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। माननीय सदस्य द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु पीड़िता से समन्वय स्थापित करते हुए मामले का त्वरित निस्तारण करें।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद गोहाना शीतला प्रसाद पाण्डेय, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लाईक अहमद सहित महिला कल्याण की सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिला महिला चिकित्सालय, जिला कारागार एवं कस्तूरबा विद्यालय रानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान 15 बच्चियों को बेबी किट एवं केक काट कर माननीय सदस्य द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान बंदी महिलाओं को कंबल वितरण किया गया।