मऊ :
कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद में 29 एवं 30 नवंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट संपन्न हो गया है। इस टेस्ट के दौरान औसतन 89% बच्चों की उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार 30 नवंबर के पूर्व ही समस्त विद्यालयों में नई विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जा चुका है। विद्यालय प्रबंध समितियां 1 दिसंबर से क्रियाशील हो चुकी है। नवंबर माह में छात्र उपस्थिति की समीक्षा के दौरान शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव एवं रानीपुर में 70% से ज्यादा छात्र उपस्थिति पाई गई, सबसे कम शिक्षा क्षेत्र कोपागंज में 62 प्रतिशत छात्र उपस्थिति थी।जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासखंड दोहरीघाट, घोसी,कोपागंज मोहम्मदाबाद गोहना, फतेहपुर मंडाव में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण पाए गए। इसके अलावा विकासखंड रतनपुरा, बडराव,परदहा में 99% कार्य पूर्ण मिले। जिलाधिकारी ने अवशेष कायाकल्प के तहत अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर क्षेत्र स्थित चार विद्यालयों में विभिन्न कारणों से कायाकल्प के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं जिनमें से एक विद्यालय भौतिक रूप से नहीं है। जिलाधिकारी ने भौतिक रूप से अनुपलब्ध विद्यालय के संबंध में परियोजना निदेशक को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस विद्यालय के नामांकित बच्चों का नए सत्र में निकटतम विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कायाकल्प के तहत कुछ कार्य अभी भी अवशेष पाए जाने पर समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को कायाकल्प के तहत शत प्रतिशत कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला टास्क फोर्स, ब्लॉक टास्क फोर्स तथा सपोर्टिव सुपरविजन द्वारा माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक वाइज डीबीटी पेंडेंसी की समीक्षा के दौरान अभी भी 7500 बच्चों का आधार कार्ड न बनने के कारण उनके खातों में ड्रेस, स्वेटर,जूता, मोजा आदि के पैसे ट्रांसफर ना होने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को सक्रियता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों से सहयोग लेकर प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड तैयार कराते हुए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए जिससे सभी बच्चों के खातों में धनराशि प्रेषित की जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की सफलता हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को विशेष सक्रिय रहने के निर्देश दिए।इसके अलावा आवश्यक होने पर संबंधित उप जिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी से सहयोग लेने तथा बड़ी समस्याओं से उन्हें स्वयं अवगत कराने को कहा, जिससे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सफलता सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे