शनिवार, 21 दिसंबर 2024

मऊ :गृह मंत्री के बयान को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।||Mau: SP workers protested and submitted a memorandum regarding the statement of the Home Minister.||

शेयर करें:
मऊ :
गृह मंत्री के बयान को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जिले में समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष और मुहम्मदाबाद  विधायक  के नेतृत्व में कलेकट्रेट पर प्रदर्शन करके  सीटी मजिस्ट्रेट  के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश से माफी मांगे। मांग किया कि उन्हें मंत्रिमण्डल से हटाया जाय।
ज्ञापन के बाद  पुर्व  जिलाअध्यक्ष शैलेन्द्र यादव    कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भाजपा का सच सामने आ गया है। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के मसीहा है और अपनों में महामानव की तरह से पूजे जाते हैं। उन्होने शिक्षित हो, संगठित बनो और संघर्ष करो का नारा देकर गरीबों को जगाने का काम किया। इस मौके पर  जिला अध्यक्ष  दूधनाथ यादव,  अल्ताफ अंसारी, महिला  जिला अध्यक्ष  सितारा देवी,  मुन्ना यादव  सोनू  पण्डित  , सजय यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे