मऊ :
चोरी के ई-रिक्शा के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दक्षिणटोला पुलिस टीम ने संघन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरो को पकड़कर उनके पास से चोरी के ई रिक्शा एवं अवैधा तमंचा व कारतूस बरामद किया। माल वरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 23 दिसम्बर को थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मतलूपुर मोड़ के पास से प्रकाश में आये अभियुक्तगण इरफान पुत्र जियाउद्दीन निवासी डोमनपुर गोलवा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, इरशाद पुत्र मुमताज निवासी मदनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की दो अदद ई-रिक्शा व एक अदद नाजायज तमन्चा तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर बताया की एक ई-रिक्शा को डोमनपुर गोलवा से दुसरा ई-रिक्शा मिर्जाहादीपुरा से दोनो ने मिलकर चोरी किया था तथा पकड़े जाने की डर से नम्बर प्लेट बदल दिया था तथा बेचने के लिए लेकर जा रहे थे । उक्त ई-रिक्शा चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 185/2024 धारा 303 बी0एन0एस0 व 187/2024 धारा 303 बी0एन0एस0 पंजीकृत है। उक्त अभियोग में धारा 317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर उक्त अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया ।