सोमवार, 16 दिसंबर 2024

मऊ :खेत मे पानी लगाने गए किसान की ईंट से कूचकर हत्या ||Mau:A farmer who went to irrigate his field was killed by hitting him with a brick.||

शेयर करें:
मऊ :
खेत मे पानी लगाने गए किसान की ईंट से कूचकर हत्या ।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ में रात के समय  खेत की रखवाली करने गए 55 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है। सुबह खेत में टहलने गए व्यक्तियों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इसी के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जमा करने में जुट गई है।
विस्तार:
आपको बता दें यह पूरा मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कन्धेली गांव का है। यहाँ पर सोमवार-मंगलवार की रात्रि में गांव के सिवान स्थित ट्यूबेल पर सो रहे एक किसान की वजनदार चीज से हमला करके अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है। गांव के अन्य लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
 घोसी कोतवाली  पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया गया। इसी के साथ उन्होंने घटना कारित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गई है।
◆अपर पुलिस अधीक्षक मिडिया  को बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के कंधेली गांव निवासी रामशरीख राजभर (55) सोमवार की रात्रि आठ बजे भोजन करके प्रतिदिन की भांति गांव के सिवान में स्थित ट्यूबेल पर सोने चलें गये। जब दूसरे दिन मंगलवार की सुबह देर तक घर नहीं आये तो परिजन जगाने के लिए गये। जगाने पर नहीं बोले तो बिस्तर हटाकर देखे तो सिर कुचला हुआ था और मौत हो चुकी थी।
करने वाले के  परिजनों ने घोसी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का बड़ा पुत्र रत्नेश, रत्नेश की पत्नी, मृतक की पुत्री सपना एवं संजना ही घर पर थे। जिनका रोते रोते बुरा हाल है। जबकि छोटा पुत्र रोशन मुंबई में रहकर कार्य करता है। रत्नेश की केवल शादी हुई है। शेष सभी अविवाहित हैं। जबकि मृतक की पत्नी का चार वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है।