मऊ :
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज 11 अक्टूबर को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थानीदास बाजार दरगाह मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 02 मोबाइलफोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त द्वारा अपना नाम बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र रोहित बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0569/24 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार युवक का नाम -
बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र रोहित बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी मऊ।जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर।एक जिंदा कारतूस 315 बोर। 02 मोबाइलफोन।