गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मऊ :कड़ाके की ठण्ड में नाकाफी साबित हो रहे हैं अलाव।||Mau:Bonfires are proving insufficient in this harsh cold.||

शेयर करें:
मऊ :
कड़ाके की ठण्ड में नाकाफी साबित हो रहे हैं अलाव।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज क्षेत्र में सुबह-शाम पड़ रही ठंड से जहां लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। पिछले दो दिनों से पंचायत प्रशासन ने नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाकर लोगों को राहत देने की जरूर कोशिश की है। लेकिन बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन की यह कोशिश नाकाम साबित हो रही है। लोगों का कहना है नगर क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों अभी तक अलाव नहीं जलाएं गए। लोग ठंड को देखते हुए सुबह शाम जुगाड के अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं‌ ।