मऊ :
मदद के नाम पर एटीएम कार्ड चोरी करने वाले गिरोह के चार गिरफ्तार।
◆कब्जे से चोरी की 132 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 4125 रुपये बरामद।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 29दिसंबर को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन स्थित कॉलोनी के पास से अभियुक्तगण मो0 समीर खान पुत्र मो0 सयुम निवासी बासुपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, आफताब पुत्र एखलाख खान निवासी शिवनगर कॉलोनी चांदमारी बडा लालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, आदित्य सिंह पुत्र स्व0 बृजनाथ सिंह निवासी काझा नरीम पट्टी थाना रानीपुर जनपद मऊ, सुधांशू सिंह पुत्र स्व0 जयप्रताप सिंह निवासी बाबूतारा थाना लीलापुरा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से चोरी की 132 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 424/24 धारा 3(5), 318(2), 318(4), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया ।