मऊ :
पांच वर्ष से अधिक पुरानी फाइलों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश।
◆जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जनपद में खाली चारागाह की जमीनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में जितने भी खाली चारागाह हैं उनका एक हफ्ते के अंदर चिन्हांकन कर चारा बोने के निर्देश दिए। इसके अलावा तहसीलों में लंबित आर0सी0 की समीक्षा के दौरान तहसीलदार को तहसीलों में जितनी आर0सी0 लंबित है उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जीएसटी कलेक्शन की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील के कोर्ट में जितनी भी फाइल पुरानी है समस्त संबंधित अधिकारी उसका उसे फाइलों को खाली समय में अवश्य पढ़ें एवं फाइल की डेट आने पर उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से अधिक पुरानी फाइलों के निस्तारण की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि 5 वर्ष से अधिक पुरानी फाइलों का निस्तारण अवश्य कराए। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को 5 वर्ष से अधिक पुरानी फाइलों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त महोदय का भी सख्त निर्देश है कि एक वर्ष से ऊपर वाले मुकदमों का भी निस्तारण में तेजी लाएं। समीक्षा के दौरान धारा 34 में 5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों में तहसील सदर एवं मोहम्मदाबाद में ज्यादा मामले लंबित होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को अलग-अलग धाराओं में लंबित मुकदमों की फाइलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।